पोल से टकरायी पिकअप तीन बाइक क्षतिग्रस्त

केनगर

By Abhishek Bhaskar | August 27, 2025 6:36 PM

केनगर. पूर्णिया – धमदाहा स्टेट हाइवे के परोरा चौक चौक के समीप बुधवार को सुबह साढ़े 9 बजे ओवरलोडेड पिकअप वैन बीआर 11जी ई अनियंत्रित होकर रोड किनारे स्थित बिजली पोल को तोड़ते हुए सामने चाय की दुकान के पास लगी तीन बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीनो ंबाइक दबकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बिजली पोल टूटने से बिजली भी बाधित हो गयी. इस हादसे में चाय दुकान में चाय पी रहे कई लोग बाल- बाल बच गए. पिकअप वैन पूर्णिया की ओर से आ रही थी जिसपर सरसों का तेल लदा हुआ था. देखते हीं देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और स्टेट हाइवे जाम हो गया. कुछ शरारती तत्व तेल के डिब्बे लेकर भागते नजर आये. सूचना पर 112 नंबर की पुलिस गाड़ी पहुंची तथा जाम को हटाया. पुलिस ने जेसीबी से पिकअप वैन को सीधा करबिखरे पड़े सरसों तेल के डब्बे को वैन में लादकर केनगर थाना लेकर गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है