प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का करें निष्पादन : डीएम
पूर्णिया
पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में संबंधितअधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों के त्वरित निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक की.जिलाधिकारी ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के विभिन्न कार्यों से संबंधित विपत्र भुगतान, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित मामलें, भू-अधिग्रहण,पंचायत सरकार भावनाओं के क्रियाशीलता की अद्यतन स्थिति,आपदा से संबंधित मामलें,परिमार्जन,खारिज के क्रियान्वयन की प्रगति का विस्तृत समीक्षा की. इस बैठक में वरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्यों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर हर हालत में पूर्ण करना सुनिश्चित करें. साथ ही साथ सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परिमार्जन, दाखिल खारिज तथा भू- विवाद से संबंधित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
