जाति-धर्म व समाज बांटने की राजनीति करनेवालों को लोगों ने नकारा
लेशी सिंह ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला
चुनाव परिणाम आने के बाद लेशी सिंह ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला
कहा- मैं हरेक धमदाहावासी के दिल में हूं, मुझे वहां से कोई नहीं निकाल सकता
पूर्णिया. इस बार के चुनाव में धमदाहा विधानसभा के तहत विपक्षी दल के उम्मीदवार और उनके तथाकथित शुभचिंतक के द्वारा मेरी छवि को लगातार धूमिल करने का प्रयास किया गया. सोशल मीडिया से लेकर आम जनता के बीच मेरे खिलाफ लगातार अमर्यादित ही नहीं बल्कि असंवैधानिक फब्तियां तक कसी गयीं, गलत-सलत बयानबाजी की गयी. यहां तक कि उनलोगों ने मुख्यमंत्री जी तक को नहीं छोड़ा. लेकिन उन सभी के कुचक्रों और क्रिया-कलापों का धमदाहा की जनता ने खुद मुंहतोड़ जवाब अपने वोट की चोट पर दिया है. इसके लिए मैं जनता मालिक मतदाताओं का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करती हूं.यह बातें धमदाहा की नव निर्वाचित विधायक लेशी सिंह ने रविवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद लेशी सिंह ने पहली प्रेस वार्ता बुलायी थी. इसमें श्रीमती सिंह ने विरोधी पक्ष के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि धमदाहा की जनता ने विकास के नाम पर वोट किया. लेकिन विपक्षियों द्वारा धमदाहा में जिस तरह की गंदी राजनीति की गयी, वह बेहद शर्मनाक है. यह 90 के दशक से भी ज्यादा जाति, धर्म, मजहब की जो राजनीति की गयी, समाज को बांटने का काम किया गया, उन सभी को धमदाहा के लोगों ने नकार दिया.
प्रचार के दौरान समर्थकों ने बरता संयम
धमदाहा के लोग अमन, चैन, शान्ति, समरसता, भाईचारा और विकास चाहते हैं. विपक्ष द्वारा अपशब्द बोलकर, अश्लील वीडियो क्रियेट कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया. हमारे समर्थकों को अपमानित और भड़काने का काम किया गया ताकि हंगामा हो और उन्हें मौक़ा मिले. इतना ही नहीं असंवैधानिक शब्द से उन्हें संबोधित किया गया. लेकिन हमने अपने सभी समर्थकों को संयम बरतने की सलाह दी. उन्हें भरोसा दिलाया कि इसका जवाब जनता देगी.अभिमन्यु की तरह घेरने का किया गया प्रयास
किसी का नाम लिये बगैर लेशी सिंह ने कहा कि इस चुनाव में एक तथाकथित महाबली नेता ने कहा कि हमारे समय के भी एक प्रतिनिधि हैं, जो उनके बाप-दादा से लड़े हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा- बतायें कौन बाप-दादा से लड़े हैं और जीत गये हैं. अगर इतने वीर पुरुष हैं तो उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ऐसे-ऐसे प्रयासों और हथकंडा के जरिये मुझे चारो ओर से घेरने का प्रयास किया गया जैसे महाभारत में अभिमन्यु को घेरा गया था. लेकिन हमारे धमदाहा के मतदाता मालिकों एवं एनडीए के तमाम योद्धाओं और जुझारू सहयोगियों, समर्थकों ने मिलकर इस चक्रव्यूह को तोड़ने का काम किया.किसी को लूट की आजादी नहीं दी जायेगी
उन्होंने कहा धमदाहा में इंसानियत की जीत हुई है और किसी भी कीमत पर किसी को भी लूट की आजादी नहीं दी जायेगी. लेशी सिंह ने रहते किसी को भी लूट की आजादी न धमदाहा में मिलेगी और न पूर्णिया में. उन्होंने धमदाहा की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार लोगों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है उसके परिणाम में धमदाहा और पूर्णिया में विकास की बयार जो चल रही थी वो और तेज गति से चलेगी. हर ओर विकास के काम किये जायेंगे. जो नफ़रत की राजनीति करते हैं उनको मुबारक. हमलोग समाज को जोड़ने वाले लोग हैं. हमें हर वर्ग, जाति और सम्प्रदाय के लोगों का वोट मिला है. हम सभी का सम्मान करते हैं.आधी आबादी ने हर कदम पर संभाला मोर्चा
आधी आबादी ने हर कदम पर मोर्चा संभाला और नारी स्वाभिमान की रक्षा की. सभी महिलाओं ने धमदाहा की बेटी का कदम कदम पर साथ दिया और इसे अपने वोट की चोट पर साबित किया. उन सभी ने बता दिया कि लेशी सिंह उनके दिलों में है. मैं हरेक धमदाहावासी के दिल में हूं. मुझे वहां से कोई नहीं निकाल सकता. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मंत्री पद दिया जा सकता है उन्होंने साफ़ शब्दों में कहा कि इसका फैसला मुख्यमंत्री जी ही करेंगे. इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
