एनडीए के बिहार बंद को जनता ने नकारा : कुमार आदित्य

कुमार आदित्य बोले

By ARUN KUMAR | September 4, 2025 6:58 PM

पूर्णिया. कांग्रेस नेता कुमार आदित्य ने कहा है कि एनडीए का बिहार बंद पूर्ण रूप से असफल रहा और इसे जनता ने नकार दिया. वोट चोरी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए एनडीए द्वारा यह ड्रामाटिक मामला तय किया गया था, जिसे बिहार की सजग जनता ने कोई महत्व नहीं दिया.उन्होंने कहा कि माताएं सब की सम्मानित होती है और उसको लेकर कोई राजनीति करना कही से उचित नहीं है. उन लोगो के द्वारा जो लगातार महिलाओ का अपमान किया गया, भाषाई मर्यादाओं को ताक पर रख दिया,उनके द्वारा इस तरह की बात कहना शोभा नहीं देता है. दरसल बिहार में अपनी खिसकती जमीन को लेकर बीजेपी भयभीत है, इस लिये इन लोगो के द्वारा गलत नरेटिव तय कर, जनता को भावनात्मक गुमराह करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है