पूर्णिया एयरपोर्ट में एनडीए के बाहर के लोगों की कोई भूमिका नहीं : मनीष वर्मा
मनीष वर्मा बोले
पूर्णिया. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण में कुछ लोग क्रेडिट लेना चाहते हैं, जबकि सच्चाई यह कि है कि उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं है. एयरपोर्ट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू से प्रयासरत रहे हैं. उनके ही अनुरोध पर केंद्र सरकार ने यहां एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया. जल्द ही यहां के लोगों को यह विशेष सौगात मिलनवाली है. श्री वर्मा बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर जिनका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं, वह भी इसका श्रेय लेना चाहते हैं. एनडीए के बाहर के लोगों की इसमें कोई भूमिका नहीं है. बस वे लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. उन्होने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव होने के नाते पार्टी संगठन को मजबूत करना उनका दायित्व है. इसी मकसद से वे पिछले तीन दिनों से पूर्णिया में लगातार कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी की मजबूती, विगत 20 वर्षों के नीतीश सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए योजना एवं क्रियान्वयन पर चर्चा कर रहे हैं. जनसुरज के बारे में उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने एक नये बदलाव के साथ पार्टी बनायी थी लेकिन उनका राजनीतिक मॉडल पूरी तरह पैसे पर आधारित है. लोग भाड़े पर काम करते हैं, कार्यकर्ताओं को पैसे पर रखते हैं.पैसे वाले ही उनके पार्टी में नेता बनेंगे, जो पैसा खर्च करेगा वो नेता बनेगा, उसको बढ़िया-बढ़िया पद मिलेगा. बिहार में एक घंटे के अंदर शराबबंदी को मुक्त करने की प्रशांत किशोर की घोषणा पर श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता की भारी मांग पर शराबबंदी लागू की थी. अब क्या प्रशांत किशोर बच्चों को शराब पिलाकर बेवड़ा बनाएंगे ? यह काम प्रशांत किशोर ही कर सकते हैं कि पहले शराब पिलाएं, सबको बेवड़ा बनाएं और जो पैसा राजस्व से आये, उसी से सबको पढ़ाएं. यह मॉडल प्रशांत किशोर का ही हो सकता है और किसी का नहीं. प्रधानमंत्री जी के बिहार दौरे के बारे में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री लगातार बिहार को लेकर निरंतर चिंतनशील रहते हैं.जब-जब वह बिहार आते हैं, दिल खोलकर बिहार को सौगात देते हैं जिससे बिहार के लोगों को लाभ मिलता है. बिहार के विकास के लिए नई-नई सौगातों हेतु जनता उन्हें धन्यवाद देती है, हम भी उनका स्वागत करते हैं. पत्रकार सम्मेलन में जदयू के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, महानगर अध्यक्ष अविनाश कुमार, रंजीत पासवान, नीलू सिंह पटेल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
