कसबा सहित एनडीए की जीत पर लोगों में हर्ष
पूर्णिया
पूर्णिया. बिहार में एनडीए सहित कसबा विधानसभा में लोजपा (रा.) से नितेश सिंह की जीत पर लोजपा (रा) के पूर्णिया जिला महासचिव सह प्रवक्ता विवेक कुमार लाठ (सोनू) एवं जिला मंत्री मोहित अग्रवाल ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए साधुवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि यह हम बिहारवासियों की जीत है. लोगों ने एनडीए के विकास व कुशल शासन पर अपनी आस्था जताते हुए फिर से आपार बहुमत देकर अपनी मोहर लगायी है. कसबा विधानसभा पिछले पंद्रह सालों से विकास से वंचित था. यहां के लोग परिवर्तन का मन बना चुके थे. हमारे नेता आदरणीय चिराग़ पासवान जी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के विजन को जनता ने स्वीकारा ओर लोजपा (रा.) के प्रत्याशी नितेश सिंह की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने लोजपा (रा) के सभी 19 जीते प्रत्याशियों को भी शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
