कार से टक्कर में पैदल राहगीर की मौत, बाइक चालक घायल
बाइक चालक घायल
धमदाहा. धमदाहा-पूर्णिया स्टेट हाइवे पर बीती रात मीरगंज लिबरी कोसी नदी के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई ,जबकि एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार मीरगंज नगर पंचायत वार्ड 15 निवासी 55 वर्षीय चंदेश्वरी ऋषि पैदल मीरगंज बाजार जा रहे थे . इसी दौरान एक ऑल्टो कार सामने से बड़ी तेज गति से आ रही थी. उस ऑल्टो कार चालक ने चंदेश्वरी ऋषि को सीधी टक्कर मार दी. उसे टक्कर मारने के बाद अल्टो कार ने एक अन्य बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया एवं टक्कर मारते हुए वह मौके से फरार हो गया. इस घटना में जहां चंदेश्वरी ऋषि की मौके पर ही मौत हो गई .वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया . मीरगंज पुलिस ने इलाज हेतु पूर्णिया भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
