रक्तदान कर मरीज की बचायी जान

युवा जागृति मंच

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 7:00 PM

पूर्णिया. युवा जागृति मंच के सदस्य ऋषिकेश चौधरी ने रक्तदान कर इलाजरत एक महिला मरीज की जान बचायी. रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत नेगेटिव ग्रुप के पोजिटिव रक्तवीर मंच सदस्य ऋषिकेश चौधरी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान किया. संयोग से रामबाग निवासी एक मरीज मीना देवी की ऑपरेशन में रक्त की जरूरत थी. ब्लड ग्रुप नेगेटिव था. परिजन ने संपर्क किया. इसके बाद उन्हें रक्त उपलब्ध करवाया गया. युवा जागृति मंच के संस्थापक कार्तिक चौधरी ने रक्तवीर बंधु को जन्मदिन की बधाई देते हुए इस मानव सेवा कार्य में आगे आने के लिए आभार व्यक्त किया. फोटो: 1 पूर्णिया 14- रक्तदान करते युवा जागृति मंच के सदस्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है