पूर्णिया विवि में पैट 2023 के फेर में अटक गया पैट 2024 और पैट 2025

पीएचडी प्रवेश के मामले में पूर्णिया विवि अभी तक पैट 2023 में ही उलझा हुआ है. इस कारण पैट 2024 और पैट 2025 भी अटक गया है.

By Abhishek Bhaskar | July 21, 2025 6:44 PM

पूर्णिया. पीएचडी प्रवेश के मामले में पूर्णिया विवि अभी तक पैट 2023 में ही उलझा हुआ है. इस कारण पैट 2024 और पैट 2025 भी अटक गया है. संशोधित परीक्षाफल के बाद 20 जून को पैट 2023 के इंटरव्यू को उग्र अभ्यर्थियों ने बाधित कर दिया था. हालांकि, एक महीने बाद भी इसमें पेंच फंसा हुआ ही दिख रहा है. बता दें कि पैट 2023 के लिए 19 विषयों में 790 अभ्यर्थियों ने अप्लाइ किया था. पैट 2023 की लिखित परीक्षा 27 अक्तूबर 2024 को हुई थी. लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में 268 अभ्यर्थी पास हुए थे. फरवरी में पूर्णिया विवि ने इंटरव्यू आयोजित कराया था. बीते 11 मार्च को पूर्णिया विवि ने पैट 2023 का परीक्षाफल जारी किया था. हालांकि, शिकायतों के मद्देनजर पूर्णिया विवि ने नामांकन को टाल दिया था. इस बीच 24 अप्रैल को पैट अभ्यर्थियों ने नामांकन की मांग को लेकर अनशन शुरू कर दिया. 25 अप्रैल को सकारात्मक वार्ता के बाद पूर्णिया विवि ने पुन: मूल्यांकन कराया. फिर संशोधित परीक्षाफल में पहले परीक्षाफल में पास 76 अभ्यर्थी फेल हो गये और करीब 100 नये पास हो गये. इससे मसला सुलझने की बजाय और उलझ गया. बीते 12 जून को पूर्णिया विवि ने पैट 2023 के मामले में सर्वमान्य हल निकाले जाने का दावा किया था. विवि प्रशासन ने तय किया कि जो अभ्यर्थी दोनों परीक्षाफल में उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें दोबारा इंटरव्यू नहीं देना होगा. जो अभ्यर्थी केवल संशोधित परीक्षाफल में उत्तीर्ण हुए, उन्हें इंटरव्यू से गुजरना होगा. हालांकि, 20 जून को इंटरव्यू के पहले ही दिन पैट अभ्यर्थियों के विरोध ने विवि प्रशासन की कोशिशों पर पानी फेर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है