आर्थिक सहयोग कर पप्पू यादव ने अग्निपीड़ितों के पोछे आंसू
जिले की बड़हरा पंचायत के गोपीनगर गांव में अगलगी की विभीषिका ने दर्जनों गरीब परिवारों को पलभर में बेघर कर दिया.
पूर्णिया. जिले की बड़हरा पंचायत के गोपीनगर गांव में अगलगी की विभीषिका ने दर्जनों गरीब परिवारों को पलभर में बेघर कर दिया. घर, सामान, अनाज, कपड़े ही नहीं, पशुधन भी जलकर राख हो गये. सांसद पप्पू यादव ने पीड़ितों से मिलकर दुःख बांटा, आंखों में आंसू लिए लोगों को गले लगाया और अपने स्तर से हर संभव राहत प्रदान की. एक बोरा चावल, सूखा राशन, साड़ी, लुंगी और यथासंभव आर्थिक सहायता की. उन्होंने सीओ से बात कर त्वरित सरकारी मुआवजे की मांग की. भवानीपुर प्रखंड के रायपुरा गांव में आग की चपेट में आकर जब 5 वर्षीय मासूम ऋषव की जान चली गयी तो पूरा समाज सन्न रह गया. पप्पू यादव शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे, उन्होंने कहा इस बच्चे की मौत सिर्फ एक परिवार का दुख नहीं, हमारी पूरी व्यवस्था पर सवाल है. उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री देने के साथ-साथ इंदिरा आवास, ₹50,000 और दो महीने का राशन दिलाने की मांग सरकार से की. विषहरिया गांव में करेंट से गयी जान, घर में पसरा मातम गोआसी पंचायत के विषहरिया गांव निवासी श्रवण कुमार की करेंट लगने से असमय मौत ने उसके परिवार की दुनिया उजाड़ दी. पप्पू यादव मृतक के घर पहुंचे, परिजनों को ढाढ़स बंधाया और कहा जब तक सांसें चलेंगी, गरीब का साथ नहीं छोड़ूंगा. ये मेरी राजनीति नहीं, मेरी जिंदगी का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि हर पीड़ित परिवार के घर जाकर दुःख बांटना, राहत देना और सरकारी मदद सुनिश्चित कराना मेरे फितरत में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
