दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन में पप्पू यादव भी हिरासत में
सोमवार को दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ चुनाव आयोग से मिलने जा रहे विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पूर्णिया. सोमवार को दिल्ली में वोट चोरी के खिलाफ चुनाव आयोग से मिलने जा रहे विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस दौरान पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी विपक्ष के नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत अन्य सांसदों के साथ गिरफ्तार हुए. पप्पू यादव सुबह पूर्णिया से पटना होते हुए दिल्ली पहुंचे थे और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह के साथ सड़क पर बैठकर चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी जिस डेटा के आधार पर चुनाव आयोग से सवाल कर रहे हैं, वह उनका निजी डेटा नहीं, बल्कि खुद चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में आयोग का उनसे एफीडेविट मांगना मुद्दे से भटकाने की कोशिश है. सांसद ने जोर देकर कहा कि संविधान में हर व्यक्ति को एक वोट का अधिकार दिया गया है, लेकिन वर्तमान हालात में ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ का कॉन्सेप्ट खत्म हो गया है. यह लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर हमला है और इसका खुलासा अब देश के युवाओं को भी हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
