खट्टर से मिलकर पप्पू यादव ने पूर्णिया को स्मार्ट सिटी में शामिल करने का किया आग्रह

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर पूर्णिया को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की मांग रखी.

By ARUN KUMAR | September 8, 2025 7:18 PM

पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर पूर्णिया को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की मांग रखी. इस मुलाकात में उन्होंने कहा कि सीमांचल का यह प्रमुख नगर पूर्णिया न केवल वाणिज्यिक बल्कि शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं का भी केंद्र है, इसके बावजूद शहरी आधारभूत संरचना के मामले में यह आज भी काफी पिछड़ा हुआ है. सांसद ने बताया कि पूर्णिया नगर निगम की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, मगर आवास, जलनिकासी, सीवरेज और परिवहन की उचित व्यवस्था अब तक नहीं हो पायी है. हर वर्ष बाढ़ और जलजमाव की गंभीर समस्या यहां सामने आती है, जिससे आमजन का जीवन प्रभावित होता है और स्वास्थ्य संबंधी संकट भी खड़ा हो जाता है. ऐसे में पूर्णिया को स्मार्ट सिटी और एएमआरयूटी जैसी योजनाओं से जोड़ना समय की मांग है. उन्होंने कहा कि यदि पूर्णिया को विशेष पैकेज देकर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए तो यह पूरे सीमांचल क्षेत्र के लिए विकास का मॉडल बन सकता है. गरीब और प्रवासी मजदूर परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अधिक संख्या में आवास स्वीकृत किए जाने चाहिए, ताकि हर परिवार को स्थायी छत मिल सके. साथ ही, यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए आधुनिक बस टर्मिनल और पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की स्थापना जरूरी है. सांसद पप्पू यादव ने सीमांचल के अन्य नगरों -बायसी, किशनगंज, धमदाहा और बनमनखी को भी विशेष शहरी विकास योजनाओं से जोड़ने की मांग उठाई. उनका कहना था कि इन नगरों को क्षेत्रीय सेवा केंद्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. इससे न केवल व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है