पप्पू यादव ने पूर्णिया की जनता को समर्पित किया पांच एंबुलेंस
बोले-जल्द ही समर्पित करेंगे गरीबों के लिए राष्ट्रीय स्तर का पैथलैब
बोले-जल्द ही समर्पित करेंगे गरीबों के लिए राष्ट्रीय स्तर का पैथलैब पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने निजी कोष और सहयोगियों के सहयोग से 5 एंबुलेंस पूर्णिया की जनता को समर्पित किया. शनिवार को उन्होने अपने कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद ने बताया कि यह एंबुलेंस किसी सरकारी कोष या एमपी लैड फंड से नहीं, बल्कि उनके निजी प्रयास और दोस्तों की मदद से संभव हो पाया है. ये एंबुलेंस जानकीनगर, कसबा, जलालगढ़, पूर्णिया इस्ट और कोढ़ा क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे, ताकि आम लोगों को आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सुविधा मिल सके. इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव के समय पर जनता से जो वादे उन्होंने किए थे, उन्हें धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है और आगे भी इसी तरह जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में पूर्णिया में राष्ट्रीय स्तर के 4 पैथ लैब जनता को समर्पित किये जाएंगे. इन लैब्स में गरीब से गरीब लोग भी निःशुल्क या बेहद कम खर्च पर जांच करा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था इस तरह होगी कि निजी लैब संचालकों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि कल ही रूपौली के बाढ़ प्रभावित इलाकों और विभिन्न घटनाओं के पीड़ितों के बीच 5 लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता भी दी गयी. हालांकि, सांसद ने यह भी माना कि आर्थिक मदद स्थायी समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा है कि व्यवस्था बदले और लोग सुखी और संपन्न जीवन जी सकें. इसी क्रम में उन्होंने एक बार फिर कोसी और सीमांचल क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग दोहरायी है. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अफरोज आलम, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, प्रमुख जियाउल हक, वैश खान, पवन यादव, अशोक दास, सुडु यादव, ललन सिन्हा, मंटू यादव, पूर्व मुखिया प्रमोद यादव, शंकर सहनी, अरुण यादव, समिउललाह, संगम, सुशीला भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
