जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह ने की धीमेश्वर धाम में पूजा-अर्चना

राजा सिंह न केवल शिक्षक थे बल्कि वे नेक दिल इंसान थे

By Abhishek Bhaskar | June 13, 2025 6:18 PM

– दिवंगत शिक्षक के परिजनों से मिलकर दी सांत्वना बनमनखी. पूर्णिया से सहरसा जाने के दौरान बनमनखी पहुंचे पूर्णिया के पूर्व सांसद सह जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने सबसे पहले धीमेश्वर धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की.इसके बाद धीमा निवासी राम सिंह के दिवंगत इकलौता पुत्र शिक्षक राजा कुमार सिंह के निधन को लेकर उनके निज आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की मौके पर मौजूद दिवंगत राजा सिंह की पत्नी व पुत्र अक्की,पुत्री आयुसी,अन्नी से मिलकर इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राजा सिंह न केवल शिक्षक थे बल्कि वे नेक दिल इंसान थे.वे समाज के भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे. इस अवसर पर मुन्ना सिंह उर्फ कम्पनी, कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, विक्रम सिंह, राकेश सिंह, प्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया विरेंद्र रजक, राम सिंह, संजीव कुमार सिंह, सानू सिंह, भोलू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है