जीआर राशि को लेकर पंचायत सख्त, विधायक बोले-बिचौलिये नहीं बचेंगे
विधायक बोले-बिचौलिये नहीं बचेंगे
रूपौली. पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को बैठक शुरू होते ही बाढ़ पीड़ितों का मसला गहरा गया. प्रखंड क्षेत्र के मुखिया ने एक स्वर में जोरदार विरोध किया और आरोप लगाते हुये कहा कि बाढ प्रभावित पंचायत में आधा अधूरा परिवारों को जीआर राशि मिली.कई गरीब परिवार जीआर राशि से वंचित रह गये. बाद में प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी ने सभी सदस्यों को शांत कराया जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्या रखी. वहीं विधायक कलाधर मंडल का सभागार में प्रखंड प्रमुख प्रतिमा कुमारी, सीओ शिवानी सुरभि ने बुके देकर स्वागत किया. विधायक ने दो टूक मे कहा कि अब किसी तरह का प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार बिचौलिया का नहीं चलने वाला है .विधायक ने बाढ प्रभावित परिवारों की बची न्यू इंट्री की सूची जल्द आपदा प्रबंधन विभाग को भेजने को अंचलाधिकारी से कहा. सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि बाढ प्रभावित पंचायत के 17913 परिवारों को जीआर राशि भेजी जा चुकी है .न्यू इंट्री वाले लाभुको की सूची फिर से आपदा प्रबंधन विभाग को भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
