नदी का पानी घुसने से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य ठप

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | October 11, 2025 6:52 PM

जलालगढ़. तीन करोड़ की लागत से बन रहे पंचायत सरकार भवन का कार्य जलजमाव के कारण बाधित हो गया है. संवेदक कर्मी ने बताया कि नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण निर्माण स्थल में प्रत्येक वर्ष जलजमाव की स्थिति बनती है. जलालगढ़ प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय पंचायत की पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य वार्ड संख्या 9 स्थित दर्जियाबाड़ी में किया जा रहा है. तीन करोड़ 7 लाख 66 हजार 572 रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण किया जा रहा है. पिछले वर्ष शुरू हुए भवन निर्माण कार्य में पहली मंजिल के ऊपर दूसरे मंजिल का लिंटर कार्य किया जा रहा था. तीन दिन पहले नदियों का जलस्तर बढ़ने के साथ ही अचानक निर्माण स्थल पर करीब तीन फीट से ऊपर तक पानी आ गया. इस कारण निर्माण कार्य को रोकना पड़ा. संवेदक दिलीप कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग को दी गयी है. बताया कि पिछले वर्ष भी जलजमाव के कारण निर्माण कार्य को शुरू करने में विलंब हुआ था. इस वर्ष भी जलजमाव की स्थिति बन गई है. अभी निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और जब तक भवन के आने जाने वाले मार्ग का पानी निकास या सूखता है तो कार्य को गति नहीं दिया जा सकता. इस बाबत भवन निर्माण विभाग के जलालगढ़ कनीय अभियंता कुमार कुंदन ने बताया कि जलजमाव के कारण कार्य स्थगित होने की जानकारी मिली है. बताया कि अभी भवन निर्माण कार्य ही होना है. उन्होंने बताया कि भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जलजमाव वाली स्थल का पानी लेवल जाच की जायेगी और इसके चहारदीवारी के साथ मिट्टी लेवल आदि का काम भी कराया जायेगा. बताया कि आमलोगों के लिए मुख्य सड़क से भवन आने जाने के लिए कोई परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है