प्रखंड के नये पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत आवंटित

प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में तबादले के बाद नवपदस्थापित 17 पंचायत रोजगार सेवकों ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के समक्ष योगदान कर आवंटित पंचायतों का पदभार ग्रहण कर लिया है.

By Abhishek Bhaskar | August 6, 2025 7:48 PM

अमौर. प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में तबादले के बाद नवपदस्थापित 17 पंचायत रोजगार सेवकों ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के समक्ष योगदान कर आवंटित पंचायतों का पदभार ग्रहण कर लिया है. नव पदस्थापित पंचायत रोजगार सेवकों में अमर किशोर मोदी को बरबट्टा पंचायत का कार्य क्षेत्र आवंटित किया गया है. इसी प्रकार धीरेंद्र कुमार को तालबाड़ी, कपिल कुमार रजक को अधांग/झौवारी, जितेन्द्र कुमार को बंगरा मेहदीपूर, नीरज कुमार को खाड़ी महीनगांव/हफनिया, एकलव्य कुमार को आमगाछी, निरंजन कुमार को मचेछटा/मझुवाहाट, राजेश कुमार को धुरपैली, भरत लाल भारती को बाड़ा ईदगाह, रंजीत कुमार पासवान को ज्ञानडोव/रंगरैया लालटोली, रवि कुमार को दलमालपूर, विकास रंजन को बकेनिया बरेली, जय कुमार को खरहिया, किशोर कुमार मंडल को तीयरपाड़ा/पोठिया गंगेली, बंकीम कुमार को भनानीपूर, बिमल कुमार को नितेन्द्र/हरिपूर, मनीष कुमार को विष्णुपूर/डौहुआबाड़ी पंचायत कार्य क्षेत्र आवंटित किया गया है. नव पदस्थापित कनीय अभियंता नवीन कुमार एवं पंचायत तकनीकी सहायक परिमल कुमार व रितेश कुमार ने भी मनरेगा कार्यालय अमौर में योगदान कर अपना अपना पदभार ग्रहण कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है