डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता ने उद्योग मंत्री से की शिष्टाचार मुलकात

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | December 11, 2025 6:45 PM

पूर्णिया. जिला अतिथि गृह में उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें शहर के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच जिले में उद्योगों के संभावित विस्तार, रोजगार अवसरों में वृद्धि, शहरी बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण तथा नागरिक सुविधाओं के उन्नयन से जुड़े मुद्दों पर रचनात्मक संवाद हुआ. उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने मुलाकात के बाद कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल जी का विकास केंद्रित दृष्टिकोण हमारे जिले के लिए प्रेरणादायक है. मुझे विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन से पूर्णिया में उद्योग, निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. हमारी प्राथमिकता जनता को बेहतर सुविधाएं और सुदृढ़ अधोसंरचना उपलब्ध कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है