पल्लवी गुप्ता ने पीएम से की मांगों को पूरा करने की अपील

पूर्णिया

By SATYENDRA SINHA | September 14, 2025 6:33 PM

पूर्णिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन पर उपमहापौर पल्लवी गुप्ता ने आभार जताते हुए सीमांचल व कोसी की जनता से जुड़ी वर्षों पुरानी कुछ मांगों को पूरा करने की अपील की है. उप महापौर ने कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन ऐतिहासिक है वहीं जीएसटी सुधारों से व्यापारियों व उपभोक्ताओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा. इसी क्रम में श्रीमती गुप्ता ने मुख्य रूप से पूर्णिया में ही मखाना बोर्ड की स्थापना के साथ साथ पूर्णिया में हाईकोर्ट बेंच/वर्चुअल बेंच, कोर्ट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन वाशिंग पीट, 20 साल से लंबित एसएसबी भवन का निर्माण, मौसम पूर्वानुमान को मजबूत करने के लिए डॉपलर वेदर रडार, चूनापुर एयरफोर्स स्टेशन में केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण, स्टेट बैंक प्रशासनिक कार्यालय की पूर्णिया में पुनर्बहाली, उन्नत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एम्स, सौरा नदी रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट, केंद्रीय विश्वविद्यालय, रानीपतरा प्राकृतिक चिकित्सालय, कला भवन संग्रहालय सम्बन्धी जनता की मांगों को पूरा करने की अपील की है. पल्लवी गुप्ता ने कहा कि इन मांगों पर सकारात्मक कदम उठाए जाने से सीमांचल व कोसी की जनता को बड़ी राहत मिलेगी और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इसका सीधा फायदा एनडीए को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है