मजदूरी मांगने पर बंधक बनाकर पेंटर के साथ मारपीट

मजदूरी मांगने पर बंधक बनाकर पेंटर के साथ मारपीट

By ARUN KUMAR | November 30, 2025 7:14 PM

पूर्णिया. मजदूरी मांगने पर बंधक बनाकर पेंटर के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पेंटर राजेश ठाकुर ने मधुबनी थाना में आवेदन देकर मधुबनी सिनरौली निवासी संतोष झा ,आशुतोष झा सहित घर के अन्य सदस्यों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.पीड़ित राजेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह मधुबनी सिनरौली निवासी संतोष झा के घर में पेंटिंग का काम करते थे. शनिवार को उसने मजदूरी का 1500 रूपये की मांग की.इसी बात को लेकर शाम को उसे घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटाई कर दी गई उसने यह भी बताया कि घर वाले उस पर 3 लाख रूपए चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारपीट किया. मारपीट के दौरान उसके गले से चांदी का चेन व रूपये भी छीन लिया. बाद में जब उसकी पत्नी को इसका पता चला तो वे घटना स्थल पर पहुंची, वे लोग पत्नी को भी धक्का-मुक्की देकर घर से बाहर कर दिया. पत्नी द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई ने पुलिस मौके पर पहुंच कर उन्हें बंधन मुक्त कर मधुबनी थाना लायी. इधर मधुबनी थाना के अपर थानाध्यक्ष नूपुर झा ने बताया कि गृहस्वामी संतोष झा ने भी राजेश ठाकुर पर घर से रूपये चोरी का अरोप लगाया है. दोनों पक्षों की ओर से आवेदन मिला है.पुलिस मामले की जांच कर रही है.दोनों का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है