शिशु मंदिर में राधाकृष्ण के स्वरूप से बच्चों ने किया अभिभूत

मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर बड़हराकोठी

By Abhishek Bhaskar | August 14, 2025 6:11 PM

बीकोठी. मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर वासुदेवपुर बड़हराकोठी के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर राधाकृष्ण के रूप में उपस्थित हुए बच्चों ने अभिभूत कर दिया. बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र से हमें सीख लेनी चाहिए. भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म का उपदेश देते हुए लोगों को सही रास्ते पर चलने के लिए, अच्छा कर्म करने के लिए प्रेरित किया. यदि मनुष्य उनके बताए मार्ग पर चलते हैं तो उनका अवश्य कल्याण होता है. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के पूर्णिया संकुल संयोजक सह कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा, आचार्य कमलेश कुमार, रितेश कुमार पांडेय, दीपक कुमार, संजीव कुमार सिंह, अरविन्द वर्मा, रामदेनी यादव, किशन कुमार, अखिलेश कुमार, मनीष यादव, रजनीगंधा, बबिता, मोनिका, प्रियांशी, शताक्षी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है