मुख्यालय से महज दो किमी दूर टुप्पा टोली में केवल 100 मीटर सड़क
घर पर बाइक छोड़ पैदल निकलने की मजबूरी
– बारिश होने पर जलजमाव में घर पर बाइक छोड़ पैदल निकलने की मजबूरी बायसी. प्रखंड के बायसी पंचायत के वार्ड नंबर छह टुप्पा टोली में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है. ग्रामीण मोहम्मद आरिफ ने बताया कि सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. जबकि बायसी से इस गांव की दूरी महज दो किलोमीटर है. मगर आज तक इस गांव में सड़क नहीं बनी है. सबसे ज्यादा बरसात के दिनों में परेशानी होती है. बारिश के दिनों मे हमेशा लोगों को पानी में उतरकर आवागमन करना पड़ता है. गांव में जितने भी लोगों के पास बाइक है,वे अपना बाइक पूरे बारिश के मौसम में नहीं निकालते हैं क्योंकि इस वक्त सड़क पर पानी भरा रहता है. इस गांव में मात्र अबतक 100 मीटर लंबी सड़क बनी है. इसके अलावा गांव में कोई भी सड़क नहीं है. अनवारुल, मोहम्मद खालिक, फैजान आलम, गरीब नवाज, शर्फनवाज, अशरफ इजहार एवं इकबाल समेत सैकड़ों लोगों ने गांव में सड़क बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
