बिहार की महिलाओं को मिलेगा नया सहारा, जानिए सरकार की ये शानदार स्कीम…

One Stop Centre: बिहार के पूर्णिया जिले में वन स्टॉप सेंटर की स्थापना एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम है, जो महिलाओं को न सिर्फ राहत देगा बल्कि उन्हें न्याय पाने की दिशा में सशक्त भी बनाएगा. यह पहल अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है.

By Preeti Dayal | June 17, 2025 4:32 PM

One Stop Centre: बिहार के पूर्णिया जिले से महिलाओं से जुड़ी बेहद खास खबर है. जहां, महिलाओं की सुरक्षा और मदद के लिए एक सराहनीय पहल की जा रही है. यहां हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए एक वन स्टॉप सेंटर का निर्माण शुरू हो गया है. जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने भूमि पूजन के साथ भवन निर्माण कार्य की शुरुआत की.

क्या है वन स्टॉप सेंटर ?

यह केंद्र उन महिलाओं के लिए बनाया जा रहा है जो किसी भी प्रकार के घरेलु, मानसिक या सामाजिक हिंसा का शिकार हुई हैं. इस सेंटर में पीड़ित महिलाओं को एक ही जगह पर कानूनी सहायता, चिकित्सीय सुविधा और काउंसलिंग जैसी सभी जरुरी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसकी खास बात यह है कि, महिलाओं की जाती, धर्म, वैवाहिक स्थिति या शिक्षा स्टार को देखे बिना सभी को सामान सहायता दी जाएगी.

स्थान को लेकर हुआ बदलाव

शुरुआत में इस केंद्र का निर्माण अंबेडकर छात्रावास के पास खेल मैदान में किया जाना था. लेकिन, छात्रावास के छात्रों ने आपत्ति जताई और इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत निर्णय लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को छात्रों से बात करने के लिए कहा. छात्रों की बात सुनने और उनकी राय को समझने के बाद प्रशासन ने सेंटर को समाहरणालय परिसर में स्थानांतरित करने का फैसला किया.

क्यों है यह सेंटर जरूरी ?

  • पीड़ित महिलाओं को अलग-अलग ऑफिस में भटकना नहीं पड़ेगा.
  • सरकारी योजनाओं, कानूनों और सहायता सेवाओं तक सीधी पहुंच मिलेगी.
  • संकट के समय में महिलाओं को तुरंत मदद और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा.
  • कानूनी सहायता, स्वास्थ्य सेवाएं और मानसिक परामर्श – सभी एक जगह मिलेंगी.

(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: “सर, मेरा अपहरण नहीं हुआ था… मैं अपनी मर्जी से गई थी”, पुलिस के सामने युवती ने लगाई मदद की गुहार