29 जून को विवि छात्र राजद का देगा धरना

पूर्णिया

By Abhishek Bhaskar | June 22, 2025 6:31 PM

पूर्णिया. छात्र राष्ट्रीय जनता दल के पूर्णिया विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पैट 2023 के संशोधित परीक्षाफल में पूर्व में पास हुए 76 अभ्यर्थियों को फेल कर दिया गया है. जिन अभ्यर्थियों को पास करने के बाद दूसरी सूची में फेल किया गया वैसे अभ्यर्थियों ने पैट 24 के नामांकन के लिए आवेदन भी जमा नहीं किया . इनमें अनुसूचित जाति व जनजाति , अति पिछड़ा ,पिछड़ा वर्ग के छात्र एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र शामिल है. उनके भविष्य से जो खिलवाड़ हुआ है, उसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से 29 जून को थाना चौक स्थित धरना स्थल पर विश्वविद्यालय प्रशासन व बिहार सरकार के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति युवा मोर्चा के संयोजक विक्रम पासवान ने इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है