स्कूल पहुंचकर भावुक हुए पुराने सहपाठी

बलदेव उच्च विद्यालय ने पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का किया स्वागत

By ARUN KUMAR | June 1, 2025 5:27 PM

– बलदेव उच्च विद्यालय ने पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं का किया स्वागत इन्देश्वरी यादव, भवानीपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव उच्च विद्यालय, भवानीपुर एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण का साक्षी बना, जब विद्यालय के तीन पूर्व छात्र-छात्राएं मुन्नी देवी अग्रवाल, विमला देवी बेंगानी एवं रतन कुमार छाजेड़ करीब 45 वर्ष बाद अपने पुराने विद्यालय को देखने पहुंचे. इस दौरान तीनों भावुक हो गये और कहा कि उनका बचपन मानो लौट गया हो. मुन्नी देवी उर्फ मीना देवी अग्रवाल पिता स्व. छेदीलाल गोपालिका पति श्री राम गोपाल अग्रवाल, कटिहार और विमला देवी बेंगानी पिता स्व. पूनम छाजेड़ पति संतोष कुमार बेंगानी, किशनगढ़, राजस्थान ने वर्ष 1980 में इसी विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. रतन कुमार छाजेड़ ने 1975 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. शुक्रवार को विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक ललित कुमार साह एवं सभी शिक्षकों द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया. इस अवसर पर मुन्नी देवी और विमला देवी ने भावुक स्वर में कहा विद्यालय में कदम रखते ही हमारा पूरा बचपन आंखों के सामने घूम गया. यहा का शैक्षणिक वातावरण और शिक्षकों की समर्पित भावना आज भी वैसी ही जीवंत प्रतीत होती है.तीनो छात्रों ने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय आज भी अपने मूल्यों और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है. उन्होंने शिक्षकों से मिलकर अपने समय के शिक्षकों, प्रधानाचार्य रणविजय सिंह जी के उच्च विचारों और शिक्षा पद्धति पर चर्चा की और वर्तमान शिक्षण व्यवस्था की भी सराहना की. प्रधानाध्यापक ललित कुमार साह ने बताया कि पूर्व छात्रों से विद्यालय के पुराने दिनों के अनुभवों को सुनना प्रेरणादायक रहा. इससे विद्यालय की प्रगति और परंपरा के प्रति गर्व की अनुभूति होती है. मौके पर शिक्षक विष्णुदेव ठाकुर, रविशंकर, बमशंकर मिश्रा, संतोष कुमार सुमन, सुमन कुमार सुमन, पंकज कुमार, नितेश कुमार, कुमार गौरव, सीमा कुमारी, कुमकुम ठाकुर, सोनी कुमारी, साजिद अंसारी एवं परिचारी मनोज पासवान सहित अन्य सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने आगंतुकों का ससम्मान स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है