भाजपा के विभिन्न मोर्चा के पदाधिकारियों को किया सम्मानित
धमदाहा
धमदाहा. भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला पदाधिकारीयों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम किसान मोर्चा के जिला महामंत्री अमरदीप कुंवर उर्फ मिंकु कुंवर के आवास पर बुधवार को किया गया. इसमें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनील कुमार सिंह, धमदाहा विधानसभा बूथ सशक्तिकरण संयोजक कुमार राघवेंद्र उर्फ बोनी, कैलाश मेहता, जनसंघ काल के वरिष्ठ कार्यकर्ता जनार्दन पासवान ने सभी नवमनोनीत पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इनमें किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अरविंद साह, लाल बहादुर, जिला किसान मोर्चा के महामंत्री मिनकु कुंवर, जिला मंत्री दीपक कुमार सिंह, जिला मंत्री अभिनंदन कुमार साह, जिला प्रवक्ता सुनील भगत, किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रताप भान रैना, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मंडल, जिला उपाध्यक्ष सिकंदर मंडल, भारतीय जनता पार्टी के नवमनोनीत जिला प्रवक्ता विकास चौधरी का भी स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
