समयसीमा में कार्य पूरा करें अधिकारी, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं : लेशी सिंह

लेशी सिंह बोलीं

By ARUN KUMAR | December 12, 2025 6:42 PM

‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत मंत्री ने सुनीं आम लोगों की समस्या पूर्णिया. जिले के के.नगर प्रखंड स्थित सद्भावना सभागार में शुक्रवार को आयोजित ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने आमजनों की समस्याओं की विस्तृत सुनवाई की.कार्यक्रम में विभिन्न पंचायतों से आये नागरिकों ने अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि प्रत्येक आवेदन एवं शिकायत के पीछे किसी परिवार की उम्मीद जुड़ी होती है, इसलिए सभी मामलों का निष्पादन निर्धारित समयसीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाय.उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में देरी या उदासीन रवैये पर विभागीय कार्रवाई निश्चित है. उन्होंने यह भी कहा कि जो कार्य निष्पादित हो जाएगा, उसके संबंध में आवेदनकर्ता को सूचित किया जाय, तथा जो कार्य न्यायालय स्तर या सक्षम प्राधिकार से होना है उसकी जानकारी भी आवेदनकर्ता को समय पर प्रदान की जाय ताकि उन्हें परेशानी का सामना करना ना पड़े. मंत्री लेशी सिंह ने कार्यक्रम से जुड़े सभी आवेदनों की प्रगति पर प्रखंड एवं जिला प्रशासन द्वारा नियमित निगरानी रखने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि योजनाओं का लाभ पारदर्शी, समयबद्ध और बिना भेदभाव के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, किसान और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे.अधिकारियों ने सभी शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई तुरंत प्रारंभ कर दी.मंत्री लेशी सिंह ने यह स्पष्ट किया कि अब धमदाहा में जनता का राज चलेगा और सभी कार्य जनहित व समयबद्ध तरीके से निष्पादित होंगे. गौरतलब है कि नयी सरकार में मंत्री बनने के बाद लेशी सिंह ने अपने धमदाहा विधानसभा के अधीन केनगर और धमदाहा प्रखंड में साप्ताहिक जनसुनवाई की घोषणा की थी. घोषणा के बाद यह पहली जनसुनवाई थी. शनिवार को धमदाहा प्रख़ड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान अंचल कार्यालय में सरकारी कर्मियों द्वारा धांधली की शिकायत सामने आयी थी. इसके बाद मंत्री द्वारा यह सख्त कदम उठाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है