प्रेक्षकों ने विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन की तैयारियों का किया पर्यवेक्षण
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025
पूर्णिया. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षकों द्वारा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की तैयारियों का पर्यवेक्षण किया. प्रेक्षक 56-अमौर विधानसभा वी. सनमुगम (भा.प्र.से.) द्वारा अमौर विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण किया गया.उन्होंने अपने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. प्रेक्षक महोदय, 57-बायसी विधानसभा साहब सिंह (भा.प्र.से.) ने बायसी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण किया.क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्होंने अलग अलग हिस्सों के स्थानीय व्यक्तियों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया.उन्होंने बायसी प्रखण्ड के वालंटियर के साथ बैठक की और शांतिपूर्ण निर्वाचन कार्य के संबंध में संवाद किया. प्रेक्षक, 58-कसबा विधानसभा हरजिंदर सिंह (भा. प्र.से.) द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गये. प्रेक्षक 59-बनमंखी विधानसभा मानवेंद्र प्रताप सिंह (भा.प्र.से.) ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शांतिपूर्ण चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
