आपत्तिजनक वीडियो पर साइबर थाना में मामला दर्ज

विधानसभा चुनाव

By ARUN KUMAR | November 2, 2025 5:09 PM

विधानसभा चुनाव पूर्णिया. गत 6 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक फेसबुक, इंस्टाग्राम,यूट्यूब ,एक्स तथा इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ, आपत्तिजनक वीडियो, सामग्री पोस्ट कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एक हैंडल के विरुद्ध साइबर थाना पूर्णिया में मामला दर्ज किया गया है. साइबर थाना अधिकारी ने बताया कि प्रसारित वीडियो से विभिन्न समुदायों में भय, वैमनस्य एवं विद्वेष फैलाने तथा चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली वीडियो के प्रसारण के संबंध में प्राथमिक की दर्ज की गई है. साइबर थाना एवं विभिन्न माध्यमों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं आपत्तिजनक वीडियो सामग्री पोस्ट करने वाले हैंडल्स,फेसबुक,यूट्यूब, इंस्टाग्राम, एक्स आदि इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों की गहन निगरानी की जा रही है. विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले आपत्तिजनक सामग्री तथा भड़काऊ एवं भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है