मुआवजा देने से पहले सड़क निर्माण शुरू कराने पर आपत्ति, विरोध प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन

By Abhishek Bhaskar | December 14, 2025 7:37 PM

बैसा/अमौर. मुआवजा देने से पहले एसएच 99 पर सड़क निर्माण शुरू कराने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से जमीन का मुआवजा जब तक भू-स्वामी को नहीं मिल जाता है, तब तक सड़क का निर्माण कार्य रोका जाना चाहिए. मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए सरफराज आलम, शमीम, मो अनवारुल हक, मोहम्मद जमशेद, अबसार, मुजम्मिल, साजिद,शमीम, जाहिद, जुनैद, कादीर, नजाम, कलाम, सरफराज, शब्बीर, अबू जफर, महबूब, महफूज, शकील, शमीम, फैयाज, सज्जाद, शमशाद आदि ने प्रशासन से त्वरित मुआवजा भुगतान की मांग की. प्रशासन को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि वे सभी नगर पंचायत अमौर के निवासी हैं. उनकी जमीन निजी रैयत का खतियानी और केवाला की जमीन है. आरोप है कि सरकारी जमीन को छोड़कर रैयत की निजी जमीन पर सड़क बनाया जा रहा है. डाक बंगला अमौर से शकूर के घर तक, किरासन डिपो अमौर तथा राजघाट पुल के पास सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है