रेलवे बोर्ड का अनुमोदन मिलते ही बनमनखी रूट पर बढ़ेगी ट्रेनों की संख्या : डीआरएम
बनमनखी
प्रतिनिधि, बनमनखी. बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने बनमनखी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया . मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने कहा कि बनमनखी रेलवे जंक्शन कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है . इस अंचल में ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का डिमांड रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. जैसे-जैसे रेलवे बोर्ड का अनुमोदन होगा इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद यात्रियों तथा रेल को भी फायदा होगा. निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम विजय प्रकाश, सीनियर डीसी एन अनन्या स्मृति, सीनियर डीएएन कोऑर्डिनेशन संजय कुमार, बनमनखी रेलवे जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार,स्टेशन मास्टर ललित कुमार,सीएस दिनेश कुमार, टीटीई मोहम्मद मुस्ताक,आई डब्लू प्रकाश चंद्रा, आरपीएफ पोस्ट कमांडर विजय शंकर,जीआरपी थानाध्यक्ष कुंवर प्रसाद यादव ,सीआरएस पवन कुमार राही आदि मौजूद थे. नवनिर्मित अमृत भारत स्टेशन भवन का किया निरीक्षण अपने विशेष सैलून से उतरने के बाद सीधे डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर 1 का जायजा लिया. डीआरएम ने नवनिर्मित अमृत भारत योजना अंतर्गत स्टेशन भवन के बाहरी परिसर का बारीकी से निरीक्षण तथा मौजूद सबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए . डीआरएम रेलवे जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचे जहां फैली गंदगी देखकर डीआरएम भड़क गए. मौजूद आईडब्लू को जल्द गंदगी को साफ करवाने का निर्देश दिया. ओवरब्रिज को सर्कुलेटिंग एरिया में बढ़ाने की मांग स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी ने डीआरएम से सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर बनी दुकान के आगे जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की. दुकान के आगे सड़क नहीं रहने के कारण जलजमाव व कीचड़ जैसी स्थिति बनी रहती है . स्टेशन पर बन रहे 12 वाइड फुट ओवरब्रिज को सर्कुलेटिंग एरिया में बढ़ाने की मांग की ताकि यात्रियों को आवागमन में सुविधा मिल सके .वही स्टेशन परिसर में बारिश के बाद जल निकासी की समस्या को लेकर भी ध्यान आकृष्ट कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
