पूर्णिया कॉलेज में एनएसएस प्रथम इकाइ ने किया पौधरोपण

पूर्णिया कॉलेज में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की ओर से पौधरोपण किया गया.

By Abhishek Bhaskar | August 25, 2025 7:14 PM

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई की ओर से पौधरोपण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन और प्रदूषण जैसी गंभीर चुनौतियों से निबटने के लिए पौधरोपण ही सबसे कारगर उपाय है. उन्होंने स्वयं कई पौधे लगाकर छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रथम इकाई सह वाणिज्य विभागाध्यक्ष सीए राजेश एस झा ने कहा कि स्थायी पौधशाला, पूर्णिया के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर प्रो शंभु लाल वर्मा, प्रो इश्तियाक अहमद, डॉ देवेंद्र पाठक, डॉ सीके मिश्रा, डॉ मनीष, डॉ अंकिता विश्वकर्मा, डॉ सीता कुमारी आदि उपस्थित थे. छात्र-छात्राओं में नीरज कुमार, विश्वजीत कुमार, अभिषेक कुमार, सूची कुमारी, मौनिका कुमारी, मुस्कान सिंह, सौरभ कुमार आदि ने पौधे लगाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है