अतिक्रमण को लेकर 137 को नोटिस, 12 तक हटाने का अल्टीमेटम

पूर्णिया-नरेनपुर एनएच 131ए के किनारे अतिक्रमण से लग रहा जाम

By Abhishek Bhaskar | August 8, 2025 12:50 AM

पूर्णिया पूर्व. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआइ ने पूर्णिया-नरेनपुर एनएच 131ए के किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की पहल की है. एनएचएआइ ने 137 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर 12 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में कटिहार मोड़ से रानीपतरा तक ओवरब्रिज के नीचे और सर्विस रोड के बगल में अवैध रूप से लगाने वाले दुकानदारों को नोटिस किया गया है .सभी दुकानदारों को 12 अगस्त तक अपनी दुकानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और आवासीय ढांचों को स्वयं हटाने का अंतिम मौका दिया गया है. नोटिस जारी होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है. कई लोगों ने नोटिस मिलने के बाद अपने-अपने ढांचों को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. वहीं कुछ लोग अब भी पसोपेश में हैं. एनएचएआई की यह कार्रवाई क्षेत्र में सड़क यातायात को सुचारु बनाए रखने और भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना अथवा जाम की स्थिति से बचने के उद्देश्य से की जा रही है. इस संबंध में एनएचएआई के परियोजना निदेशक प्रवीण पटियार ने बताया कि नरेनपुर से लेकर पूर्णिया तक एनएच 131ए मार्ग पर वर्षों से अवैध रूप से दुकानें, मकान और अन्य व्यवसायिक गतिविधियां चलायी जा रही हैं. इन सभी को पहले कई बार चेतावनी दी गयी थी, लेकिन कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं मिली. अब अंतिम रूप से 137 लोगों को नोटिस जारी किया गया है. 12 अगस्त तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया है. इसके बाद प्रशासनिक सहयोग से बलपूर्वक कार्रवाई की जायेगी. इसमें बुलडोजर की मदद से ढांचे हटाए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य आम लोगों को कोई असुविधा पहुंचाना नहीं, बल्कि सड़क मार्ग को सुगम, सुरक्षित और बाधा मुक्त बनाना है. एनएचएआइ ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर किसी को नोटिस से संबंधित कोई आपत्ति या समस्या है, तो 12 अगस्त से पहले संबंधित कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं. स्थानीय प्रशासन को भी इस कार्रवाई में सहयोग देने के लिए सूचित कर दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है