संविधान सिर्फ दस्तावेज नहीं, देश की आत्मा है

मुक्तरखाना में 76 वां संविधान दिवस का आयोजन

By ARUN KUMAR | November 26, 2025 6:26 PM

मुक्तरखाना में 76 वां संविधान दिवस का आयोजन पूर्णिया. स्थानीय मुक्तरखाना में बुधवार को आयोजित 76 वां संविधान दिवस वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक की अध्यक्षता में मनाया गया. इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री दीपक ने कहा संविधान दिवस के अवसर पर हम सभी अपने महान संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर को नमन करते हैं. हमारा संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि हमारे देश की आत्मा है जो हमें अधिकार देता है. साथ ही साथ कर्तव्य निभाने की प्रेरणा भी देता है. अधिवक्ता प्रेरणा गुप्ता ने कहा की संविधान हर भारतीय को समानता न्याय और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता है. हमारी जिम्मेवारी है कि हम इन मूल्यों को सिर्फ किताबों तक सीमित न रखें बल्कि अपनी कार्य और समाज के प्रति अपने व्यवहार विधि बता रहे.अधिवक्ता सुशील चंद्र मिश्र ने कहा कि 2025 का 76 वां संविधान हमें याद दिलाता है कि हमारा संविधान हमारे राष्ट्र को स्थिरता और प्रगति की आधारशिला दिया है. अधिवक्ता राजेश जाने कहा की अधिवक्ताओं प्रशासन और न्यायपालिका को मिलकर इस संकल्प को दोहराना चाहिए कि भारत का लोकतंत्र और अधिक सशक्त पारदर्शी और जान केंद्रित बने.इस अवसर पर अधिवक्ता राजकुमार झा सुशील कुमार पप्पू मनोज झा रूपेश सिंह, संजीव कुमार सिन्हा, केके वर्मा, सुभाष पाठक, अरुण यादव, बबीता चौधरी,रजनी साह, सुष्मिता राय, संविधान दिवस पर अपने अपने उदगार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है