बहानेबाजी नहीं, भवन का ताला जल्द खोलें : पप्पू यादव

सांसद बोले

By ARUN KUMAR | November 22, 2025 7:07 PM

सांसद ने जीएमसीएच निर्माण कंपनी के डायरेक्टर को फोन पर दी चेतावनी

इंडोर वार्ड का निर्माण कार्य अधूरा होने से मरीजों का नहीं मिल रही सुविधा

पूर्णिया. शनिवार को सांसद पप्पू यादव जीएमसीएच पहुंचे. वहां उन्होंने प्रिंसिपल प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र, उपाधीक्षक द्वय डॉ. भरत कुमार व डॉ. दीनबंधू प्रसाद एवं डीन डॉ. एके झा से मुलकात की. उन्होंने सवाल किया कि पूर्णिया की जनता को आखिर इतने बड़े जीएमसीएच में स्वास्थ्य सुविधा क्यों नहीं मिल रही है?. इस पर प्रिंसिपल प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र एवं अन्य पदाधिकारियो ने जानकारी दी कि जीएमसीएच में सिर्फ 47 डॉक्टर, 55 जीएनएम हैं और अन्य कर्मियो की भी भारी कमी है. इसके अलावा नये ओपीडी भवन में इंडोर वार्ड का निर्माण कार्य अधूरा है. इस वजह से मरीज को पुराने भवन में ही इलाज करना पड़ रहा है. यदि यह सभी कमी दूर हो जाती है तो मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जा सकती है. इसी पर सांसद ने जीएमसीएच निर्माण कंपनी के डायरेक्टर से फोन पर बात की और कहा कि आप ने अभी तक नये भवन को क्यों नहीं हैंडओवर नहीं किया. कंपनी के डायरेक्टर ने कहा कि कंपनी का सरकार पर करीब 70 करोड़ का बकाया होने से निर्माण कार्य नहीं हो सका है. इसी पर सांसद पप्पू याद भड़क गए और कहा कि आप लोग बहानेबाजी मत कीजिए. यदि एक महीने के अंदर नये भवन का ताला नहीं खुलता है तो वे कोई बड़ी कार्रवाई करेगें.सांसद के साथ संजय सिंह, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, दिवाकर चौधरी, वैश खान, सुडु यादव, बबलू भगत, अरुण यादव, दिपांकर चटर्जी, सुमित यादव, मो डब्लू खान, निशी यादव, संगम यादव आदि मौजूद थे.

शहर में सांसद कोटे से खुलेगा दो जांच सेंटर

सांसद ने कहा कि जीएमसीएच में डॉक्टर, नर्स व कर्मियो की कमी को लेकर वे सरकार से बात करेगें. सांसद ने कहा कि यदि उनकी जरूरत पड़ी तो वे हर संभव सहयोग करेगें. मेडिकल कॉलेज में मरीजों को सभी तरह के इलाज की सुविधा मिले यह उनकी पहली प्राथमिकता है. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे जीएमसीएच को लेकर लोकसभा में भी आवाज उठाएगें. इसके लिए जहां तक लड़ाई लड़ना पड़ेगा वे लड़ेगें. सांसद ने कहा कि एक महीने के अंदर सांसद कोटा से शहर में कम से कम दो जांच सेंटर खुलेगा जहां सहुलियत दर पर सभी तरह की जांच की सुविधा होगी. इससे मरीजों को बाहर प्राइवेट में मंहगे जांच से बचत होगी. जिले के सभी प्रखंड में जांच कलेक्शन सेंटर भी खुलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है