पूर्णिया के माघी कॉलोनी में 27 से नौवां गणेश महोत्सव
माघी कॉलोनी गणेश पूजा समिति, नेवलाल चौक, वार्ड संख्या-26, पूर्णिया की ओर से इस वर्ष 9वां श्री गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित किया जा रहा है.
पूर्णिया. माघी कॉलोनी गणेश पूजा समिति, नेवलाल चौक, वार्ड संख्या-26, पूर्णिया की ओर से इस वर्ष 9वां श्री गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित किया जा रहा है. आयोजन 27 अगस्त बुधवार से शुरू होकर 31 अगस्त रविवार को विसर्जन यात्रा के साथ संपन्न होगा. 27 अगस्त को शाम 4 बजे प्रथम पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके बाद संध्या आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा. 28 अगस्त और 29 अगस्त को प्रातः 10 बजे पूजा तथा संध्या सात बजे आरती और प्रसाद वितरण होगा. 30 अगस्त शनिवार को प्रातः 10 बजे पूजा के साथ संध्या आरती होगी और श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया है. 31 अगस्त रविवार को प्रातः 10 बजे पूजा के उपरांत संध्या चार बजे से भव्य विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी. अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार, सचिव सन्नी कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष राय और कैशियर रिंकू घोष की अगुवाई में लगातार बैठकें और तैयारी की जा रही है. इनके साथ ही सदस्य कुंदन कुमार, मनीष कुमार, प्रिंस जी सहित अन्य लोग भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
