पूर्णिया के नियाज अहमद व सुदीप राय बनें आप के स्टार प्रचारक

आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है.

By ARUN KUMAR | October 21, 2025 7:02 PM

पूर्णिया. आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीकृत अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना, पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय तथा इमरान हुसैन सहित राज्यसभा सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक, दिल्ली से विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक सह बिहार प्रदेश प्रभारी अजेश यादव, सह प्रभारी अभिनव राय, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव केशव किशोर प्रसाद, संगठन मंत्री गणेश दत्त पाठक सहित राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर के कुल 40 नेताओं को शामिल किया गया है. स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्णिया जिले के दो नेताओं को भी अहम भूमिका मिली है. लिस्ट में पहला नाम आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश प्रभारी नियाज अहमद तथा दूसरा नाम प्रदेश उपाध्यक्ष सुदीप राय का है, जिन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है