सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित विधायक ने अपने संकल्पों को दोहराया

प्रखंड के द रॉयल कासा में एक सम्मान समारोह में कसबा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह ने मौजूद लोगों के समक्ष अपने पांच संकल्पों को फिर से दोहराया.

By Abhishek Bhaskar | November 17, 2025 6:08 PM

जलालगढ़. प्रखंड के द रॉयल कासा में एक सम्मान समारोह में कसबा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह ने मौजूद लोगों के समक्ष अपने पांच संकल्पों को फिर से दोहराया. उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में मेरी रिपोर्ट कार्ड आप तय करें. मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा नेता किशोर कुमार जयसवाल, प्रो कमल किशोर सिंह, लोजपा (रा) युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत झा, प्रखंड अध्यक्ष बरुन उर्फ बबलू विश्वास, चंद्रदीप कुमार, जदयू के नवकिशोर उर्फ नवल विश्वास, सुशांत सिंह, धीरज कुमार, निशांत सिंह, पिंटू चौधरी, संजय चौधरी, बिनोद मंडल, ललित अग्रवाल, मनीष चौधरी, अक्षय शर्मा, दिलीप भगत, संजय पोद्दार, अभिनंदन राय, जगदीश चौधरी, बबलू मांडीवाल, युगेश्वर सिंह, उपवन दुबे, बैजनाथ चौधरी, अमरेश, अमित, कुमार आकाश आदि एनडीए समर्थक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है