नये थानाध्यक्ष अमर कुमार ने किया पदभार ग्रहण

श्रीनगर

By ARUN KUMAR | August 30, 2025 6:31 PM

श्रीनगर. श्रीनगर थाना में नवनियुक्त थानाध्यक्ष अमर कुमार ने अपना पदभार संभाल लिया है. यहां पर बता दें कि इससे पूर्व थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह पदस्थापित थे. उनके जलालगढ़ थाना स्थानांतरण के बाद नवनियुक्त थानाध्यक्ष ने थाने में अपना योगदान कर लिया है .पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम क्राइम कंट्रोल उनकी पहली प्राथमिकता होगी .असामाजिक तत्व तथा माहौल को बिगाड़ने वाले को कभी बख्शा नहीं जाएगा .आम नागरिकों को इंसाफ मिले. उनका भरपूर सहयोग रहेगा. किसी घटना को कानून हाथ में लेकर अंजाम देना जिससे भाईचारा कानून-व्यवस्था बिगड़ जाए ऐसे लोगों को पुलिस चिह्नित करेगी. पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी. यह उनकी प्राथमिकता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है