जलालगढ़ थाना में नये थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने किया योगदान

जलालगढ़

By Abhishek Bhaskar | August 28, 2025 6:23 PM

जलालगढ़. जलालगढ़ थाना में गुरुवार को नये थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने योगदान दिया. वहीं पूर्व थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को विदाई भी दी गई. पदभार ग्रहण करते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था व शांति बनाये रखना, शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसना और आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी. पूर्व थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार का स्थानांतरण अररिया जिला हो गया. मौके पर पुअनि बंश भूषण कुमार, राजेश्वर राम, नासिर खान, सहित स्थानीय समाजसेवी राजीव रंजन, पंकज कुमार, बैजनाथ चौधरी, नीलेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है