प्रभावित परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए नयी पहल

अमौर

By ARUN KUMAR | June 6, 2025 6:05 PM

अमौर. अमौर प्रखंड से गुजरने वाली बायसी- दिघलबैंक स्टेट हाइवे सड़क मार्ग के जनता हाट में अतिक्रमित प्रभावित परिवारों के बीच रोजगार से जोड़ने की पहल शुरू की गयी है. इसको लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण बीएसआरडीसीएल के माध्यम से दिया गया. इस प्रशिक्षण में सौ परिवारों को स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रशिक्षण के उपरांत इन परिवारों को रोजगार मिलने की आस जगी है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में फिनाईल, सर्फ, साबुन, अगरबत्ती, मोमबत्ती इत्यादि बनाने का विधिवत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में बीएसआरडीसीएल के प्रबंधक तकनीकी अभिषेक कुमार, केमेक के डीपीएम विनय कुमार, प्रोडक्ट कंसलटेंट हेमंत कुमार एवं सुगम इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार शुक्ला आदि ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया.यह प्रशिक्षण परियोजना से प्रभावित परिवारों के बच्चों के जीवन स्तर को सुधारने के मकसद से दिया जा रहा है.इससे प्रभावित परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. सुगम इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण उत्कृष्ट श्रेणी के प्रशिक्षितों की ओर से विभिन्न स्थानों की गरीब परिवारों को दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है