रजिस्टर्ड क्लबों ने गठित की पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ की नई कमेटी
पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ
पूर्णिया. पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के 34 रजिस्टर्ड क्लबों में से 21 क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से 2025-2028 के लिए कमिटी गठित कर दी. इस कमेटी में हरिओम झा को अध्यक्ष और शशांक शेखर सिंह गुड्डू को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया. नई कमेटी में उपाध्यक्ष पद के लिए मो, असीम, सचिव पद के लिए मो. इरशाद आलम, संयुक्त सचिव पद के लिए मो असलान हलीम, एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए निशांत कुमार विक्की को जवाबदेही सौंपी गई. पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरिओम झा ने कहा कि सभी रजिस्टर्ड क्लबों के अध्यक्ष,सचिव, प्रतिनिधियों के साथ पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ संस्थापक सदस्य, आजीवन सदस्य एवं वार्षिक सदस्य मिलकर पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ एवं पूर्णिया में क्रिकेट गतिविधियों बढ़ाने का प्रयास करेंगे. नवनिर्वाचित सचिव मो इरशाद आलम ने कहा कि अब पूर्णिया जिला में समय से जिला लीग मैच प्रतियोगिता के साथ-साथ सभी आयु वर्ग में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी को मेल भेज कर जानकारी दे दी गई है. इससे पहले जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक आहूत की ग़ई. इसमें निबंधित क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों ने निवर्तमान कमिटी की कार्य-प्रणाली से संबंधित विषय पर प्रकाश डाला और कहा कि पिछले चार-पांच सालों से जिला लीग मैच प्रतियोगिता कभी नियमित रूप नहीं हुई है. कहा गया कि पिछले साल जिला लीग मैच प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन शुल्क लेकर भी आज तक एक गेंद भी नहीं फेंकी गई. पिछली कमिटी द्वारा वार्षिक आम सभा बैठक में आय-व्यय प्रस्तुत नहीं किए जाने और बिहार क्रिकेट संघ से आर्थिक सहयोग के रूप में दी गई धनराशि के दुरुपयोग की भी चर्चा की गई. बैठक में संघ के मतदाता सूची में भारी अनियमितता कीबात भी बैठक मे उठाते हुए आम चुनाव नहीं कराने की जरुरत बतायी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
