पेंशनर समाज की बैठक में नयी कमेटी का गठन
मुख्यालय बाजार के पंचायत भवन में पेंशनर समाज की बैठक जिला से आये पर्यवेक्षक दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई.
जलालगढ़. मुख्यालय बाजार के पंचायत भवन में पेंशनर समाज की बैठक जिला से आये पर्यवेक्षक दिलीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इसमें एक नई कमेटी बनायी गयी. पर्यवेक्षक ने चुनाव का प्रतिवेदन व शाखा के 2026 से 2028 सत्र के कार्यकारिणी व पदाधिकारी का चुनाव प्रस्तुत किया . पेंशनर समाज की बैठक शांतिपूर्ण ढंग से व निर्विरोध संपन्न हुई. सर्वसम्मति से सभापति चंदेश्वरी प्रसाद विश्वास, उप सभापति अरुण कुमार सिंह तथा रामविलास चौधरी, सचिव महेश प्रसाद चौधरी, संयुक्त सचिव विष्णु देव साहब तथा महंत लाल साह, कोषाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद मंडल, कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह, राम लखन चौहान, उपेंद्र कुमार सिंह, माला कुमारी सिंह, मो इश्तियाक अहमद, प्रमिला देवी, कुमार विनोद रंजन सिंह चुने गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
