नेहरू कॉलेज को केवल एक ही बार मिले स्थायी प्रधानाचार्य
प्रशासनिक दृष्टिकोण से उक्त प्रधानाचार्य को किया गया था स्थानांतरित
– प्रशासनिक दृष्टिकोण से उक्त प्रधानाचार्य को किया गया था स्थानांतरित पूर्णिया. पूर्णिया विवि ने अपने 12 अंगीभूत महाविद्यालयों में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति कर दी है. सरकारी अनुमंडल डिग्री कॉलेज धमदाहा व बायसी को छोड़ दें तो अब केवल नेहरू कॉलेज बहादुरगंज में प्रभारी प्रधानाचार्य कार्यरत हैं. पूर्णिया विवि की स्थापना के बाद से अबतक नेहरू कॉलेज में एक ही बार स्थायी प्रधानाचार्य की पदस्थापना हुई है. वह भी प्रशासनिक दृष्टिकोण से तबादला करते हुए यह पदस्थापना की गयी थी. तभी से नेहरू कॉलेज का स्थायी प्रधानाचार्य बनने को पनिशमेंट ट्रांसफर के रूप में माने जाने की चर्चा शैक्षणिक परिसरों में रही है. इस बार जब नवनियुक्त प्रधानाचार्यों की पदस्थापना हो रही थी तो यह माना गया कि वर्णमाला के हिसाब से नेहरू कॉलेज को स्थायी प्रधानाचार्य मिलेगा और पनिशमेंट ट्रांसफर की मिथक टूट जायेगी. मगर आरडीएस कॉलेज सालमारी ने इस दफे नेहरू कॉलेज बहादुरगंज को बायपास कर दिया. उसके बाद से यह धारणा शैक्षणिक परिसरों में और भी मजबूत हो गयी है कि प्रधानाचार्य को सजा के तौर पर तबादले के लिए नेहरू कॉलेज बहादुरगंज रिजर्व रखा गया है. गौरतलब है कि वर्तमान में पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, एमएल आर्य कॉलेज कसबा, आरएल कॉलेज माधवनगर, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, डीएस कॉलेज कटिहार, के बी झा कॉलेज, एमजेएमएम कटिहार, आरडीएस कॉलेज सालमारी, अररिया कॉलेज, फारबिसगंज कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज में स्थायी प्रधानाचार्य की पदस्थापना है. इनमें से पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, जीएलएम कॉलेज बनमनखी, डीएस कॉलेज कटिहार, आरडीएस कॉलेज सालमारी, अररिया कॉलेज और फारबिसगंज कॉलेज में नवनियुक्त स्थायी प्रधानाचार्यों की पदस्थापना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
