विस चुनाव में 200 से अधिक सीट जीत सरकार बनाएगा एनडीए : शाहनवाज
शाहनवाज बोले
पूर्णिया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगा.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास की राह पर है और सभी घटक दल पूरी मजबूती से चुनाव में जुटे हैं. शुक्रवार को भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जदयू के उमेश कुशवाहा, लोजपा के चिराग पासवान, हम के जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि उस दौर में विकास की कोई कल्पना नहीं कर सकता था. उंन्होने कहा वर्ष 2005 से पहले जंगल राज की सरकार में पूरे प्रदेश में मात्र दो इंजीनियरिंग कॉलेज थे, वहीं आज प्रदेश के प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो चुका है. उन्होंने कहा कि अभी दो ‘पप्पू’यात्रा और पोस्टर की राजनीति कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन बिहार की जनता सभी को जानती है. आने वाले दिनों में भारी मतों से फिर एनडीए की सरकार बनाएगी. उन्होंने बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बन कर तैयार है, जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इसका उद्घाटन होगा. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. श्री हुसैन ने कहा कि पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के निर्माण से राजधानी पटना से पूर्णिया की यात्रा केवल 3 घंटे में पूरी होगी. इसके अलावा 10 करोड़ की लागत से हाईटेक अंतर्राष्ट्रीय बस स्टैंड का निर्माण किया जायेगा. खगड़िया-पूर्णिया फोरलेन निर्माण को लेकर भी तेजी से प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को पूर्णिया पहुंचे जहां भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया. इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संगीता वर्मन, प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, तारा साह, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता, डॉक्टर संजीव कुमार, राजेश रंजन, संजय पोद्दार, युवा जिलाध्यक्ष सुमित सिंह, अभ्यम लाल आदि मौजूद थे. फोटो. 22 पूर्णिया 12- मीडिया को संबोधित करते हुए शहनवाज हुसैन एवं साथ मे बैठे जिलाध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
