विकास व शांति के लिए एनडीए को मिला बहुमत : राकेश
पूर्णिया
पूर्णिया. जदयू के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार ने बिहार मे एनडीए की प्रचंड जीत के लिए जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सीमांचल मे एनडीए का अभूतपूर्व जीत सुनिश्चित होना यह दर्शाता है विकास सबसे बड़ा कारण है. चुनाव में बिहार की जनता ने एक ही मंत्र पर वोट दिया शांति,समृद्धि और सुखमय जीवन के लिए दिया. उन्होंने पूर्णिया में धमदाहा से लेशी सिंह,पूर्णिया से विजय खेमका,बनमनखी से कृष्ण कुमार, कसबा से नितेश सिंह की ऐतिहासिक जीत के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इन सभी के नेतृत्व में पूर्णिया विकसित बने और पूर्णिया में औद्योगिक पार्क, पूर्णिया में सदर अस्पताल, सभी प्रखंड में महाविद्यालय, सभी अनुमंडल में महिला महाविद्यालय आवासीय,सभी प्रखंड में आधुनिक अस्पताल, सभी पंचायत के सभी स्कूल को आधुनीकीरण करने की सलाह दी है. जिला जदयू महासचिव संजीव रेणु ,जिला जदयू महासचिव राहुल कुमार सोनू ,जिला जदयू सचिव अमित सिंह, पूर्व संयोजक जदयू मो अजमल, दिलीप गुप्ता ,विपीन कुमार, सहित अनेक साथियों ने सभी सम्मानित एनडीए विधायक को हार्दिक बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
