पूर्व सांसद जयकृष्ण मंडल भवन होगा नवनिर्मित भवन का नाम
15 लाख की राशि से नव निर्मित भवन का किया उद्घाटन
सदर विधायक विजय खेमका ने 15 लाख की राशि से नव निर्मित भवन का किया उद्घाटन पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने भट्ठा बाजार चित्रवाणी रोड स्थित सार्वजनिक काली मंदिर परिसर में विधायक निधि से लगभग 15 लाख की राशि से नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर भाजपा बूथ अध्यक्ष एवं क्षेत्र के सम्मानित बुज़ुर्गों के साथ नये भवन का विधिवत लोकार्पण किया गया. समारोह में विधायक ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. विधायक ने कहा नवनिर्मित भवन का नाम स्मृति शेष पूर्णिया के पूर्व सांसद जयकृष्ण मंडल भवन होगा. विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में लगातार विकास हो रहा है तथा भविष्य में इसे विकसित पूर्णिया बनाना है. विधायक श्री खेमका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ निर्णयों की सराहना करते हुए कहा केंद्र की सरकार देश को निर्णायक नेतृत्व दे रही है. उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश में जातीय जनगणना कराने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह कदम सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, मंदिर समिति के सदस्य, महिला और युवा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
