विकसित पूर्णिया बनाना मेरा संकल्प : विजय खेमका
पूर्णिया
पूर्णिया. 62- पूर्णिया विधानसभा के एनडीए (भाजपा) प्रत्याशी विजय कुमार खेमका ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भोगा करियात पंचायत के भटगामा, गौरा अंदेली हाट, रानीपतरा दीवानगंज, बार लाईब्रेरी, रामबाग, ख़ुश्कीबाग में सघन जनसंपर्क किया. जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त किया. श्री खेमका ने उपस्थित लोगों से कहा कि एनडीए सरकार द्वारा राशन, 125 यूनिट बिजली, पेंशन, और छात्रों को प्रोत्साहन राशि की सुविधा दी जा रही है. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछा है.पूर्णिया के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर हवाई सेवा की सुविधा मिल रही है.पूर्णिया के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं कृषि कॉलेज की सुविधा मिल रही है. पूर्णिया से हवाई सेवा शूरु हो चुकी है जो पूर्णिया के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. आने वाले समय में पूर्णिया को विकसित पूर्णिया बनाना ही मेरा संकल्प है. श्री खेमका ने कहा भय मुक्त एवं विकसित पूर्णिया बनाने के लिये भाजपा (एनडीए) को जितायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
