भाजपा की बैठक में ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’पर फोकस
भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया विधानसभा
पूर्णिया. भारतीय जनता पार्टी पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत नगर मंडल पूरब भाग की कार्य समिति की एक बैठक रविवार को विधायक जनसंपर्क कार्यालय गुलाबबाग में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन साहनी ने की तथा भाजपा नेता अवधेश साह, संजय मिश्रा संजयमोहन प्रभाकर,संजीव सिंह ने पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान सहित आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, यह सम्मान की बात है.हम सबों को बूथ सशक्तिकरण के लिए बूथ पर एनडीए सरकार द्वारा किया गया विकास तथा घर घर संपर्क एवं संवाद बढ़ाना है. उन्होंने “मेरा बूथ, सबसे मजबूत ” अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष जोर दिया. विधायक खेमका ने केंद्र राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और राज्य के साथ-साथ पूर्णिया में भी तीव्र गति से विकास कार्य हुए हैं. बैठक में मंडल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, प्रमुख कार्यकर्ता सहित मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
