बाढ़ व अग्निपीड़ितों के बीच मदद लेकर पहुंचे सांसद

पांच लाख से अधिक रुपये पीड़ितों के बीच बांटे

By ARUN KUMAR | September 7, 2025 5:33 PM

सांसद ने तकरीबन पांच लाख से अधिक रुपये पीड़ितों के बीच बांटे पूर्णिया. सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एक बार फिर अपने लोकसभा में बाढ़ पीड़ितों और अग्नि पीड़ितों को मदद को आगे आये. सांसद ने तकरीबन 5 लाख से अधिक रुपये बाढ़ और अग्नि पीड़ितों के बीच वितरण किया. साथ ही कई लोगों को अन्य तरह से भी मदद का भरोसा दिया. इससे पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रूपौली विधानसभा अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के महादलित बस्ती नूरी दास टोला और मोहनपुर गांव वार्ड संख्या 04, 05, 06, 07 और 08 में बाढ़ प्रभावित घरों का जायजा लिया, जहां पानी घरों तक घुस चुका है. ऐसे हालात में करीब 500 से अधिक जरूरतमंद परिवारों के बीच सांसद पप्पू यादव ने सूखा राहत सामग्री और नगद राशि का वितरण किया. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस कठिन घड़ी में वे अकेले नहीं हैं, बल्कि सांसद स्वयं उनके साथ खड़े हैं. सांसद ने कहा कि सेवा का यह कार्य लगातार जारी रहेगा. उन्होंने अधिकारियों से भी अपील की कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित मदद पहुंचाई जाये और किसी भी गरीब परिवार को भूखा या बेघर न रहना पड़े. वहीं, विजय लालगंज पंचायत वार्ड संख्या 14 में हाल ही में लगी भीषण आग से दर्जनों गरीब परिवारों का आशियाना जलकर राख हो गया था. इस स्थिति में सांसद पप्पू यादव स्वयं गांव पहुंचे और अग्निपीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख साझा किया.उन्होंने तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की ताकि प्रभावित परिवार अपने जीवन को दोबारा संवार सकें. इस अग्निकांड में चांदनी देवी (पति सुरेंद्र रजक), आजाद कुमार (पिता सुरेंद्र रजक), चमेली देवी (पति स्व. ओपी मंडल), बबलू मंडल (पिता कार्तिक मंडल) और डब्लू मंडल (पिता कार्तिक मंडल) सहित कई परिवारों का घर जलकर राख हो गया था. सांसद ने सभी को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे भी सहायता दी जाएगी. मौके रुपौली प्रतिनिधि मो अफताफ उर्फ पप्पू, सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, मुखिया विक्रम मंडल, मसतराज जयसवाल, प्रेम किशोर सिंह, मुखिया संतोष मंडल, पूर्व प्रमुख बिहारी यादव, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है